
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 27 अक्टूबर से शुरू होने वाली जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 के पेपर 1 के लिए कोरोना गाइडलाइंस जारी कर दी है। SSC JE पेपर 1 परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। आयोग की तरफ से जारी गाइडलाइंस में कोरोना से बचाव के मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसे परीक्षा के दौरान सख्त तौर पर फॉलो करना होगा।

इन बातों का रखें ध्यान
- कैंडिडेट्स को परीक्षा के दौरान मास्क पहनना या फेस कवर करना होगा।
- परीक्षा आयोजकों द्वारा चेकिंग के दौरान मास्क हटाना होगा।
- एग्जाम के दौरान एग्जाम सेंटर और एग्जाम हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
- सभी कैंडिडेट्स को समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहना होगा।
- उम्मीदवार अपने साथ ट्रांसपैरेंट बोतल (50 एमएल) में सैनिटाइजर साथ ले जा सकते हैं।
आयोग ने जारी किए एडमिट कार्ड
आयोग ने जूनियर इंजीनियर पेपर 1 परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट्स के लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स आयोग की अपने सम्बन्धित रीजन की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म-तिथि भरनी होगी। कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि उन्हें ऑनलाइन डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड के साथ अपना एक फोटो आईडी कार्ड भी साथ ले जाना होगा।
887 रिक्तियों पर होगी भर्ती
इससे पहले SSC ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं क्वांटिटी सर्वेईंग और कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2019 के लिए तय सिलेक्शन प्रोसेस के जरिए केंद्र सरकार के विभागों में कुल 887 रिक्तियों के भरे जाने की घोषणा 19 अक्टूबर 2020 की थी। इनमें से सबसे ज्यादा वेकेंसी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) में हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via