मंगलवार को दत्त पूर्णिमा; बुधवार को खत्म होगा मार्गशीर्ष मास, नदी में स्नान करें और दान करें - ucnews.in

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

मंगलवार को दत्त पूर्णिमा; बुधवार को खत्म होगा मार्गशीर्ष मास, नदी में स्नान करें और दान करें

इस बार मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा दो दिन रहेगी। मंगलवार, 29 दिसंबर को दत्त पूर्णिमा है और बुधवार, 30 दिसंबर को स्नान-दान की पूर्णिमा रहेगी। पुराने समय में इस पूर्णिमा पर ब्रह्मा, विष्णु और महेश के संयुक्त अवतार दत्त भगवान प्रकट हुए थे। अनसूइया उनकी माता और अत्रि ऋषि पिता थे। इस पूर्णिमा पर भगवान दत्तात्रेय की विशेष पूजा जरूर करनी चाहिए। इसके बाद 31 दिसंबर से पौष मास शुरू हो जाएगा।

पूर्णिमा पर किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। स्नान के बाद सूर्य को जल अर्पित करें और ऊँ सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें। किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अपनी शक्ति के अनुसार धन और अनाज का दान करें।

हर माह की पूर्णिमा पर भगवान सत्यनारायण की कथा करने की भी परंपरा चली आ रही है। भगवान की कथा करें। केले और हलवे का भोग लगाएं। साथ ही, झूठ न बोलने का संकल्प लें। कभी भी भगवान के प्रसाद का अनादर करें।

इस तिथि पर शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। बिल्व पत्र और धतूरा चढ़ाएं। मिठाई का भोग लगाएं।

31 से पौष मास शुरू हो रहा है। इस मास में सूर्य भगवान की पूजा विशेष रूप से करनी चाहिए। रोज सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद सूर्य को तांबे को लोटे जल चढ़ाएं। ऊँ सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें।

अभी ठंड के दिन चल रहे हैं। इस वजह से इन दिनों में खाने की गर्म चीजों का सेवन करें। तिल-गुड़ खाएं और रोज सुबह कुछ देर सूर्य की रोशनी में जरूर बैठें। तेल मालिश करें। इन बातों का ध्यान रखने से मौसमी बीमारियों से रक्षा हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dutt Purnima on Tuesday; Margashirsha month, paush month significance, we should worship to lord sun


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done