रविवार को मेष राशि के लोग आलोचनाओं को नजरअंदाज करें, मिथुन राशि के लोग नकारात्मकता से बचें - ucnews.in

रविवार, 20 दिसंबर 2020

रविवार को मेष राशि के लोग आलोचनाओं को नजरअंदाज करें, मिथुन राशि के लोग नकारात्मकता से बचें

टैरो कार्ड्स के अनुसार रविवार, 20 दिसंबर को मेष राशि के लोगों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ सकता है। मिथुन राशि के लोग मन लगाकर काम नहीं कर पाएंगे। टैरो रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा 20 दिसंबर का दिन...

मेष - DEATH

किसी महत्वपूर्ण विषय में आपको फिर से शून्य से शुरुआत करनी होगी। अपनी गलतियों का अवलोकन करें। आपके अंदर बढ़ते हुए गिल्ट को खत्म करने की कोशिश आपकी सफल रहेगी। दूसरों के द्वारा मिल रही आलोचना को नजरअंदाज करना आपको सीखना होगा। खासकर के परिवार के किसी करीबी व्यक्ति द्वारा आप को नीचा दिखाने की कोशिश की जाएगी।

करियर : नौकरी करने वालों का काम से मन उठ सकता है।

लव : आप के निर्णय में पार्टनर चाह कर भी पूरी तरह से आपका साथ नहीं दे पाएंगे।

हेल्थ : शरीर में कमजोरी बढ़ेगी।

लकी कलर : पीला

लकी नंबर : 2

वृषभ - THE HANGEDMAN

आपके जीवन में आ रही स्थिरता आपको सकारात्मक बना रही है। मिली हुई स्थिरता को कायम रखने की कोशिश आपको करनी होगी। पैसों संबंधित तकलीफ कम होने की वजह से जीवन के प्रति आपका नजरिया भी बदल रहा है। अधिक से अधिक सकारात्मक रहकर वर्तमान की बातों का आनंद लें।

करियर : नौकरी ढूंढने वालों को उचित नौकरी प्राप्त होगी।

लव : पार्टनर के द्वारा पूरा सहयोग मिलने की वजह से मन को शांति मिलेगी।

हेल्थ : एसिडिटी की वजह से सर दर्द की तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : नीला

लकी नंबर : 5

मिथुन - THE WORLD

आप अपने लक्ष्य बड़े रखते हैं लेकिन उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जितनी मेहनत चाहिए, उतनी मेहनत अभी आप नहीं ले पा रहे हैं, जिसकी वजह से खुद के प्रति नाराजगी बढ़ेगी और दूसरों की प्रगति देखकर आपके मन में जलन भी पैदा हो सकती है। दूसरों के प्रति बढ़ रही नकारात्मकता को कम करने की कोशिश करें।

करियर : काम संबंधित बातों को अधिक मेहनत लेकर वक्त से पहले पूरा करने की कोशिश करनी होगी।

लव : पार्टनर के साथ बनी दूरियां आपके लिए तकलीफ दायक होगी।

हेल्थ : पैरों संबंधित तकलीफ को डॉक्टर की सलाह से ठीक करने की कोशिश करें।

लकी कलर : गुलाबी

लकी नंबर : 4

कर्क - ACE OF SWORDS

अपने जीवन से मौज मस्ती को कम करके आप अधिक वक्त अपने काम को पूरा करने के लिए लगा सकते हैं। काम में मिल रहा यश आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहा है, जिसकी वजह से आपकी आर्थिक समस्याएं भी कम हो रही हैं। कठिन परिस्थिती में भी आप डट कर खड़े होंगे। जिसकी वजह से परिवार के लोगों का आप के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बना रहेगा।

करियर : किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करना आज आपके लिए आसान होगा।

लव : रिलेशनशिप में प्रगति दिखेगी।

हेल्थ : हरी सब्जियों का सेवन बढ़ाना होगा।

लकी कलर : सफेद

लकी नंबर : 1

सिंह - FIVE OF WANDS

मन में आज तरह तरह के विचार आने की वजह से आपकी एकाग्रता कम होगी। किसी भी विषय को या काम को पूरा करने की इच्छा होने के बावजूद भी आप उस पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। खुली हवा में या निसर्ग में बिताया समय आपके मन को प्रसन्नता देगा। परिवार संबंधित झगड़े को मिटाने की कोशिश आपके द्वारा की जाएगी।

करियर : काम की जगह टीम वर्क ना होने की वजह से छोटे कामों में भी देरी हो सकती है।

लव : दूसरे व्यक्ति के बर्ताव की वजह से पार्टनर्स में झगड़े हो सकते हैं।

हेल्थ : सर्दी-जुकाम जैसी तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : पीला

लकी नंबर : 3

कन्या - SIX OF CUPS

आपको मिल रहे पैसों का निवेश करने की आपकी योजना और बेहतर बनाने की कोशिश आपके द्वारा की जाएगी, जिसकी वजह से भविष्य में आपको बड़ा फायदा मिल सकता है। फिलहाल अपने काम से थोड़ा ब्रेक लेकर परिवार के साथ अधिक वक्त बिताने की आवश्यकता होगी।

करियर : कम संबंधित सभी बातें आसानी से पूरी होगी।

लव : रिलेशनशिप की तरफ ध्यान देना होगा।

हेल्थ : पानी का सेवन उचित मात्रा में करें।

लकी कलर : पीला

लकी नंबर : 6

तुला - JUSTICE

कायदे संबंधित कोई जानकारी पूरी न मिलने की वजह से आपके अंदर डर बना रह सकता है। किसी भी व्यवहार को करते समय उससे जुड़े व्यक्ति से सलाह लेकर निर्णय लें, लेकिन निर्णय के लिए पूरी तरह से उन पर निर्भर ना रहें।

करियर : अपने काम को उचित श्रेय ना मिलना आपके लिए तकलीफदायक हो सकता है।

लव : काम की वजह से पार्टनर के साथ समय बिता पाना आपके लिए और उनके लिए भी कठिन होगा।

हेल्थ : पेट संबंधित कोई छोटा ऑपरेशन होने की संभावना।

लकी कलर : लाल

लकी नंबर : 9

वृश्चिक - THE MAGICIAN

आपको मिल रही सहायता और प्राप्त हो रहे स्तोत्र का आप उचित उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से आपको भविष्य में पछतावा हो सकता है। अपने वक्त को अधिक से अधिक काम पर ही लगाने की कोशिश करें। आप बेकार की बातों पर वक्त बर्बाद कर रहे हैं।

करियर : काम की जगह किसी भी व्यक्ति को पूछे बिना सलाह देना टालें।

लव : आपके द्वारा रिलेशनशिप को नजरअंदाज करना पार्टनर के लिए तकलीफ दायक हो सकता है।

हेल्थ : शुगर संबंधित तकलीफ कम होगी।

लकी कलर : सफेद

लकी नंबर : 8

धनु - THE TOWER

आपके मूड में आ रहे बदलाव की वजह से आपको छोटी तकलीफ से भी बड़ी नजर आ रही है। नकारात्मक विचार अधिक रहने की वजह से आप खुद को और दूसरों को भी तकलीफ दे रहे हैं। पैसों संबंधित चिंता आपकी गलती की वजह से बढ़ेगी। किसी करीबी व्यक्ति के साथ गलतफहमी आपके बर्ताव के कारण हो सकती है।

करियर : काम संबंधित बातों का तनाव बना रहेगा।

लव : पार्टनर को अपनी अपेक्षाएं पूरी न बता पाना और उनको पूरी ना कर करना आपको मानसिक तकलीफ देगा।

हेल्थ : शरीफ में बढ़ती कमजोरी की वजह से नकारात्मकता और चिड़चिड़ापन महसूस होगा।

लकी कलर : ग्रे

लकी नंबर : 5

मकर - THE STAR

जीवन संबंधित सभी बातों में आज आपको संतुलन महसूस हो सकता है। आज का दिन आपका सकारात्मक तरीके से आप बिता पाएंगे, भले ही आज आप बड़ी प्रगति ना देख पाए फिर भी मन आनंदित ही रहेगा। किसी व्यक्ति या मित्र से अचानक से मुलाकात होना आपको आनंद दिला सकता है।

करियर : काम संबंधित टारगेट को फिर से एक बार जांच लें।

लव : रिलेशनशिप संबंधित कोई भी निर्णय लेते समय दूरदृष्टि रखनी होगी।

हेल्थ : स्त्रियों को अपनी सेहत पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

लकी कलर : ऑरेंज

लकी नंबर : 1

कुंभ - THE MOON

खुद के द्वारा लिए गए निर्णय को दूसरों को बता पाना या दूसरों के द्वारा हो रही तकलीफ को योग्य मार्ग से प्रकट करना आपके लिए मुश्किल होगा। जिसकी वजह से मानसिक तनाव बना रहेगा। किस व्यक्ति पर विश्वास रखें, यह तय करना भी आज आपके लिए मुश्किल हो सकता है।

करियर : व्यापार संबंधित बातों में नए परिचित व्यक्ति के ऊपर पूरी तरह से विश्वास ना रखें।

लव : पार्टनर की एक दूसरे के प्रति नाराजगी बढ़ सकती है।

हेल्थ : सेहत संबंधित तकलीफ रात में बढ़ेगी।

लकी कलर : हरा

लकी नंबर : 2

मीन - FOUR OF WANDS

अविवाहित लोगों के लिए आज का दिन खास रह सकता है। विवाह के बारे में लिए गए प्रयत्न को आपको अचानक से यश मिलेगा। यदि आप रिलेशनशिप में है तो आपके रिलेशनशिप परिवार द्वारा मंजूरी मिलने की वजह से आपको आनंद प्राप्त हो सकता है।

करियर : काम को आगे बढ़ाने के लिए उचित आर्थिक मदद की प्राप्ति होगी।

लव : रिलेशनशिप की वजह से आनंद मिलेगा।

हेल्थ : सेहत ठीक रहेगी।

लकी कलर : हरा

लकी नंबर : 4



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tarot rashifal for sunday, 20 december, aaj ka tarot rashifal, sunday horoscope, ravivar ka rashifal, daily horoscope


from Dainik Bhaskar
via

Share with your friends

Add your opinion
Disqus comments
Notification
This is just an example, you can fill it later with your own note.
Done