
15 अक्टूबर, गुरुवार को ब्रह्म और मातंग योग में दिन की शुरुआत हो रही है। वहीं, सुबह करीब साढ़े 10 बजे से इंद्र नाम का एक और शुभ योग शुरू हो रहा है। सितारों की इस शुभ स्थिति का फायदा 7 राशि वालों को मिलेगा। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या और धनु राशि वाले लोगों को कामकाज में सितारों का साथ मिल सकता है। धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। पुरानी परेशानियों में भी राहत मिल सकती है। इनके अलावा तुला, कुंभ और मीन राशि वाले लोगों को पूरे दिन संभलकर रहना होगा। इन 3 राशियों को जोखिम और जल्दबाजी से बचना होगा। लेन-देन और निवेश में भी सावधानी रखनी होगी। वहीं, वृश्चिक और मकर राशि वालों पर सितारों का मिला-जुला असर देखने को मिलेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों का फल
मेष - पॉजिटिव - मानसिक सुख-शांति रहेगी। आज अधिकतर समय पठन-पाठन व लेखन में व्यतीत होगा। कोई महत्वपूर्ण काम समय पर पूरा हो जाने से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। स्वयं का विकास करने के लिए स्वभाव में थोड़ा स्वार्थीपन भी लाना आवश्यक है।
नेगेटिव - परंतु कभी-कभी ऐसा लगेगा कि सब कुछ होते हुए भी कुछ अधूरा है। कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों में भी व्यतीत करें। नकारात्मक प्रवृति के कुछ लोग आपका नुकसान करने की कोशिश करेंगे परंतु चिंता ना करें आपके ऊपर कोई असर नहीं होगा।
व्यवसाय -कार्य क्षेत्र संबंधी किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। परंतु अपने पार्टनर व कर्मचारियों की हर गतिविधि और क्रियाकलाप को नजरअंदाज ना करें। इनकम होगी परंतु साथ ही व्यय की स्थिति भी बनी रहेगी। नौकरी में बॉस व सहकर्मी आपके काम से प्रसन्न रहेंगे।
लव- अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद घर-परिवार को प्राथमिकता देना घर का वातावरण मधुर बनाकर रखेगा।
स्वास्थ्य- घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी हो सकती है। नियमित रूप से मेडिकल चेकअप आदि अवश्य करवाएं।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9
वृष - पॉजिटिव- समय चुनौतीपूर्ण है। परंतु आप अपनी प्रतिभा व ऊर्जा द्वारा हर परिस्थिति का सामना करने में समर्थ रहेंगे। खास तौर पर महिला वर्ग के लिए समय उत्तम चल रहा है, इसलिए अपनी क्षमताओं का भरपूर प्रयोग करें। अध्ययनरत व्यक्तियों के लिए समय उत्तम है।
नेगेटिव- आर्थिक मामलों में बजट पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है। अन्यथा ऋण लेने की नौबत आ सकती हैं। संपत्ति के बंटवारे संबंधी विवाद आपसी सहमति अथवा किसी की मध्यस्थता से हल करना उचित रहेगा।
व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत के सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। कामकाज को लेकर की गई यात्रा, उत्तम भविष्य का रास्ता भी खोल सकती हैं। नौकरी पेशा व्यक्ति प्रेम प्रसंगों में पड़कर अपने कैरियर के साथ कोई समझौता ना करें।
लव- घर में कोई धार्मिक आयोजन संपन्न हो सकता है। प्रेम प्रसंग में पड़कर अपना समय व्यर्थ ना करें।
स्वास्थ्य- मौसमी बीमारियों से सतर्क रहना है। इसके लिए अपने खानपान व दिनचर्या को एकदम सुव्यवस्थित रखें।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6
मिथुन - पॉजिटिव- आज आपके लिए सफलता का कोई द्वार खुलने वाला है। जिसमें लाभ प्राप्ति के साथ-साथ उत्साह व ऊर्जा का संचार होगा। पिछले कुछ समय से चल रही चिंताओं से राहत मिलेगी। किसी दीर्घकालिक लाभ की योजना पर भी काम शुरू हो सकता है।
नेगेटिव- परंतु आप अपरिचित व्यक्तियों पर भरोसा ना करें। इससे आप मुसीबतों में पड़ सकते हैं। कोई झूठा आरोप या कलंक भी आप पर लग सकता है। कामकाज व पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाना एक चुनौती बना रहेगा।
व्यवसाय- कोई बड़ी डील या आर्डर मिलने की संभावना है, इसलिए अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें। किसी बड़े अधिकारी या राजनीतिज्ञ से आपकी मुलाकात सफल रहेगी और आपके कई काम आसान हो जाएंगे। नौकरी में कोई महत्वपूर्ण कार्यभार सौंपा जा सकता है।
लव- आपका उदारवादी दृष्टिकोण घर-परिवार में बेहतर सामंजस्य बनाकर रखेगा। परंतु प्रेम संबंध आपकी बदनामी का कारण बन सकते हैं, इसलिए सावधान रहें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं रहेगी। परंतु फिर भी आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5
कर्क - पॉजिटिव- घर में किसी मांगलिक प्रसंग व शुभ आयोजन की प्लानिंग बनेगी। पिछले काफी समय से जो चिंता चल रही थी, वह दूर होगी। नवीन कार्यों की योजना भी बनेगी। आपकी बौद्धिक क्षमता की भी लोग सराहना करेंगे। कुल मिलाकर दिन मानसिक सुख शांति पूर्ण रहेगा।
नेगेटिव- परंतु आपके ही कुछ लोग आपके लिए रुकावटें व अवरोध उत्पन्न कर सकते हैं। इसलिए किसी की चिकनी चुपड़ी बातों में ना आएं। अपनी काबिलियत और कार्य क्षमता पर ही विश्वास रखें। साथ ही व्यर्थ के कार्य में धन व्यय होने का भी योग बन रहा है।
व्यवसाय- राजकीय सेवारत व्यक्ति, लोगों के साथ व्यवहार करते समय सावधानी रखें, किसी प्रकार की मानहानि की आशंका बनी हुई है। प्रॉपर्टी से जुड़े व्यवसाय में आज कोई महत्वपूर्ण डील संपन्न हो सकती हैं। प्राइवेट नौकरी में लक्ष्यों को पूरा करने का दबाव बना रहेगा।
लव- पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी। बड़े बुजुर्गों का भी स्नेह व आशीर्वाद बना रहेगा। प्रेम संबंधों में नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- अत्यधिक भागदौड़ तथा मेहनत का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। थकान और कमजोरी जैसी स्थिति महसूस करेंगे ।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2
सिंह - पॉजिटिव- आज भविष्य संबंधी योजनाओं को लेकर कुछ महत्वपूर्ण नीतियां बनाएंगे। कामकाज में व्यस्तता के अलावा आप परिवार व दोस्तों की मौज मस्ती व मनोरंजन में भी समय व्यतीत करेंगे। कहीं से उपहार शुरू कोई कीमती वस्तु भी प्राप्त हो सकती हैं।
नेगेटिव- कानूनी मामलों में लापरवाही ना करें। अपने कार्यों में अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अवश्य लें। रूपए पैसे को लेकर किसी के साथ हल्का-फुल्का मतभेद हो सकता है। परंतु समय रहते आप अपनी समझदारी द्वारा सुलझा भी लेंगे।
व्यवसाय- व्यापार में विस्तार की योजना पर काम शुरू होगा। नई मशीनरी व नई तकनीक आदि के प्रयोग संबंधी कार्यप्रणाली पर विचार-विमर्श होगा। राजकीय कार्यों में आपके बॉस व वरिष्ठ लोग किसी बात को लेकर खफा हो सकते हैं इसलिए सावधान रहें।
लव- पति-पत्नी मिलकर घर में चल रही किसी समस्या का हल निकालेंगे। प्रेम संबंधों के उजागर होने का खतरा बना हुआ है, सावधान रहें।
स्वास्थ्य- बुरी आदतों व बुरी संगत से दूर रहें। थोड़ी सी सावधानी आपको शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखेगी।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1
कन्या - पॉजिटव- आज दिन अति उत्तम है। आपके द्वारा किया गया कोई महत्वपूर्ण कार्य तारीफे काबिल रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में आपकी लोकप्रियता रहेगी और जनसंपर्क का दायरा भी बढ़ेगा। दिन का कुछ समय हास-परिहास व मनोरंजन में भी व्यतीत होगा।
नेगेटिव- परंतु आर्थिक परिप्रेक्ष्य में कोई खास सकारात्मक परिणाम नहीं मिल पाएंगे। नया निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल अवश्य कर लें। संबंधियों से किसी भी तरह के सहयोग की उम्मीद ना करें, बल्कि अपनी कार्य क्षमता पर ही विश्वास करके आप सफल रह सकते हैं।
व्यवसाय- कारोबार में कोई नई उपलब्धि आपकी प्रतीक्षा कर रही हैं। विस्तार संबंधी कोई योजना पिछले काफी समय से लंबित थी, अब उसके पूरा होने का समय आ गया है। ऑफिस में भी माहौल व स्थितियां आपके पक्ष में बनी रहेंगी।
लव- घर परिवार में आपसी सौहार्द व प्रेम पूर्ण वातावरण बना रहेगा। प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने से जल्दी ही विवाह में परिणित होने के अवसर प्राप्त होंगे।
स्वास्थ्य- कब्ज व वायु विकार जैसी परेशानी रह सकती हैं। अपने खान-पान व दिनचर्या को संयमित रखें।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5
तुला - पॉजिटिव- आज आपके आसपास का वातावरण सुखद रहेगा। घर की साफ-सफाई तथा अन्य कार्यों में भी आपकी रुचि रहेगी। अपने प्रियजनों के साथ मिल-बैठकर अपने अनुभव साझा करेंगे। सही समय पर सही निर्णय लेना आपकी कई परेशानियों का हल निकाल देगा।
नेगेटिव- परंतु किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य ले लें। क्योंकि अनुभव की कमीं से कोई काम बिगड़ सकता है। किसी घनिष्ठ व्यक्ति से संबंधित कोई अप्रिय घटना घटित होने से मन कुछ व्यथित रहेगा।
व्यवसाय- व्यापार में लिए गए निर्णयों में शुरुआत में दिक्कतें व परेशानियां आएंगी। जिसकी वजह से अपेक्षित लाभ प्राप्त नहीं होगा। नौकरी में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत अधिक प्रयत्न करने की आवश्यकता है। किसी भी मुद्दे पर बातचीत करते समय अपने शब्दों का विशेष ध्यान रखें।
लव- पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमियां रहेंगी। परंतु समय रहते उनका निवारण भी हो जाएगा। प्रेम प्रसंगों में नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- आज विशेष रूप से वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। किसी प्रकार की चोट लगने या दुर्घटना होने जैसी आशंका बन रही है।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6
वृश्चिक - पॉजिटिव- घर में मेहमानों की आवाजाही रहेगी। जिससे उत्सव भरा माहौल रहेगा तथा मित्रों व परिजनों की ओर से चली आ रही कोई चिंता भी समाप्त होगी। आपके स्वभाव में सकारात्मकता बनी रहेगी। विद्यार्थियों को भी किसी विभागीय या नौकरी से संबंधित परीक्षा में सफलता मिलेगी।
नेगेटिव- किसी भी मुद्दे पर बातचीत करते समय सावधानी रखना अति आवश्यक है, अन्यथा छोटी सी बात पर वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है। कोर्ट केस व संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल करने का प्रयास करें
व्यवसाय- व्यापार में आप अपनी उर्जा व साहस के बल पर कई महत्वपूर्ण कार्यो को निपटाने में सक्षम रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को उनकी उचित कार्य क्षमता की वजह से बोनस मिल सकता है। परंतु व्यापार में प्रोडक्शन के साथ-साथ मार्केटिंग संबंधी कार्यों का भी ध्यान रखें।
लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। घर में किसी बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से उत्सव भरा माहौल रहेगा।
स्वास्थ्य़- स्वास्थ्य में हल्का-फुल्का उतार-चढ़ाव रहेगा। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9
धनु - पॉजिटिव- आज ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं। कोशिश करने पर मनचाहे कार्य समय पर पूरे हो सकते हैं। आप अपनी चतुराई व समझदारी द्वारा किसी भी परेशानी से उबर जाएंगे। बच्चे भी आपकी क्षमता व काबिलियत को लेकर फक्र महसूस करेंगे।
नेगेटिव- आज बहुत अधिक लाभ नहीं होगा, परंतु नुकसान भी नहीं रहेगा। कुल मिलाकर समय सामान्य परिणामों को देने वाला है। घर के किसी वरिष्ठ सदस्य का स्वास्थ्य गड़बड़ हो सकता है। व्यर्थ की उलझन में पड़कर अपना समय बर्बाद ना करें।
व्यवसाय- नेटवर्किंग व सेल्स में कार्यरत लोगों को अच्छे मौके मिल सकते हैं। सरकारी कामों में खासतौर से सफलता मिलेगी इसलिए कोशिश करते रहें। पार्टी के साथ डील करते समय आपको अपनी वाणी व व्यवहार में मधुरता लाना अति आवश्यक है।
लव- परिवार के लोगों का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेम प्रसंगों में किसी प्रकार की निराशा का मुंह देखना पड़ सकता है। बेहतर होगा कि इन बातों से दूर ही रहें।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य कुछ कमजोर रहेगा। एलर्जी व पेट से संबंधित दिक्कत रह सकती हैं।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3
मकर - पॉजिटिव- ज्ञानवर्धक समय है। सांसारिक कार्यों को आप बहुत ही प्रभावशाली व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करेंगे। आपकी संवेदनशीलता घर-परिवार की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगी। विद्यार्थियों की भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह एकाग्रता बनी रहेगी।
नेगेटिव- आज सामाजिक व राजनीतिक कार्यों से कुछ दूरी बनाकर रखें। किसी प्रकार की बदनामी आपके सिर पड़ सकती हैं। धन व्यय करने के उपरांत भी परिणाम मनोनुकूल नहीं मिल पाएंगे। परंतु इस समय धैर्य और विवेक से काम लेना ही उचित रहेगा।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में इनकम टैक्स, सेल्स टैक्स आदि से संबंधित कोई झंझट खड़ा हो सकता है। अपने हिसाब-किताब व व्यवहार को पारदर्शी रखें। विस्तार संबंधी किसी भी योजना पर एक बार पुनर्विचार करने की अति आवश्यकता है।
लव- विपरीत परिस्थितियों में आपको जीवन साथी व परिवार जनों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आपका आत्मबल बना रहेगा। तथा आपसी संबंध भी सौहार्दपूर्ण बनेंगे।
स्वास्थ्य- तनाव व अवसाद जैसी स्थिति रह सकती हैं। योगा और मेडिटेशन करना इस समस्या का हल है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8
कुंभ - पॉजिटिव- आज परिश्रम व मेहनत की अधिकता रहेगी। परंतु आप अपनी व्यवहार कुशलता द्वारा सभी कार्यों को उचित रूप से हल करने में सक्षम रहेंगे। किसी मित्र या रिश्तेदार के प्रति गलतफहमी समाप्त होगी। विद्यार्थी व युवा वर्ग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें कि क्रोध व आवेश में आकर आपका कोई बना बनाया काम खराब हो सकता है। आर्थिक दिक्कतें व परेशानियां हर काम में आपके आड़े आएंगी। विद्यार्थियों को अपने अध्ययन व शोध में और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।
व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में कुछ परेशानियां सामने आएंगी। परंतु आप अपने साहस व हिम्मत को नहीं छोड़ेंगे। शेयर्स तथा तेजी-मंदी से ताल्लुक रखने वाले लोग सावधानी से काम करें। किसी कर्मचारी की चिकनी-चुपड़ी बातों पर भरोसा ना करके अपनी काबिलियत पर ही विश्वास रखें।
लव- दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। किसी मित्र के अचानक मिलने से खुशनुमा यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य- कोई पुराना रोग पुनः उठ सकता है। इसलिए अपना रेगुलर मेडिकल चेकअप अवश्य करवाएं। और किसी अच्छे चिकित्सक का परामर्श लें।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8
मीन - पॉजिटिव -आज समय उत्तम है। कोई राजकीय कार्य निर्विघ्नंता पूर्वक संपन्न होगा। किसी रिश्तेदार या मित्र का भी विशेष सहयोग प्राप्त होगा। आज आप अपने किसी खास हुनर को निखारने के लिए समय व्यतीत करेंगे। समय भौतिक सुख-सुविधाएं भोगने का है। आंतरिक प्रसन्नता बनी रहेगी।
नेगेटिव- घर में सदस्यों के बीच गलतफहमियां और वैचारिक विरोध के कारण काम में गतिरोध की स्थिति रहेगी। इसकी वजह से मन मस्तिष्क में कुछ तनाव रह सकता है। किसी विशेष मुद्दे पर निर्णय लेने से पहले बहुत अधिक सोच-विचार व जांच-पड़ताल कर लेने की आवश्यकता है।
व्यवसाय- व्यापार में, खास तौर पर पार्टनरशिप के काम में पारदर्शिता रखना अति आवश्यक है। लापरवाही व उदारता व्यापार के लिए घातक रहेगी। प्रॉपर्टी संबंधी पेपर्स को किसी अनुभवी व्यक्ति से चेक करवाने के पश्चात ही कार्यवाही करें।
लव- घर की व्यवस्था में किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप ना होने दें। प्रेम संबंध भावना प्रधान रहेंगे। तथा पति-पत्नी के आपसी प्रेम में नजदीकियां आएंगी।
स्वास्थ्य- मौसमी बुखार, बीमारी जैसे खांसी जुकाम व एलर्जी परेशान कर सकती है। दवाइयों की अपेक्षा प्राकृतिक तरीकों पर अधिक भरोसा करेंगे, तो उचित रहेगा।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via