
टैरो कार्ड्स के मुताबिक गुरुवार, 24 दिसंबर को मेष राशि के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। वृष राशि के लोगों को मानसिक तनाव कम करने की कोशिश करनी चाहिए। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए गुरुवार, 24 दिसंबर का दिन कैसा रह सकता है...
मेष - JUSTICE
आज का दिन आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अपनी मेहनत द्वारा परिस्थिति को बदलना आपके लिए आसान होगा। आप के बढ़ते गुस्से पर काबू करने की आवश्यकता है। गुस्से में लिए हुए निर्णय रिश्तों में दरार ला सकते हैं। किसी विषय में बहुत खुलकर बात करना भी आपके लिए नुकसानदायक होगा।
करियर : आपके काम में दूसरों द्वारा पैदा हो रही तकलीफ को दूर करना आपके लिए आसान होगा।
लव : पार्टनर के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय को लेकर वाद विवाद हो सकते हैं।
हेल्थ : बीपी संबंधित तकलीफ से राहत मिलेगी।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 2
वृषभ - SEVEN OF WANDS
अभी तक हो रहे मानसिक तनाव को कम करने की आपकी कोशिश कामयाब रहेगी। बेवजह की बातों से दूर रहकर व्यक्तिगत बात की तरफ अधिक ध्यान देने की कोशिश आपके द्वारा की जाएगी। जिन बातों को आप बदल नहीं सकते, उन बातों को जैसी है वैसी स्वीकार करना आपके लिए आसान होगा। परिवार में हो रही छोटी-मोटी बातों का असर अपने काम पर ना होने दें।
करियर : आप पर बना काम का तनाव कम होगा और आप को दी गई जिम्मेदारी भी कम की जाएगी।
लव : युवाओं को रिलेशनशिप संबंधित तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है।
हेल्थ : कमर से संबंधित तकलीफ योग और एक्यूप्रेशर द्वारा दूर की जा सकती है।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 5
मिथुन - TWO OF CUPS
परिवार के किसी व्यक्ति के साथ आपके संबंध फिर से अच्छे बनने लगेंगे। लेकिन, भूतकाल में हुई घटनाओं को भूलना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। इसलिए व्यक्ति पर फिर से विश्वास बनाए रखना कठिन होगा। प्रॉपर्टी से संबंधित विवाद आसानी से सुलझने लगेंगे। परिवार की व्यक्तियों के बीच में मेलजोल बना रहेगा।
करियर : हीलिंग से संबंधित करियर में प्रगति प्राप्त हो सकती है।
लव : पार्टनर्स को एक दूसरे का सहयोग और प्रेम प्राप्त होगा।
हेल्थ : सेहत में सुधार दिखने लगेगा।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 7
कर्क - SEVEN OF PENTACLES
भविष्य में होने वाले खर्चों की चिंता आज आपको सता सकती है। यदि कहीं से पैसे आने की आप राह देख रहे हो तो आपकी अपेक्षा से अनुसार ज्यादा वक्त लगेगा। किसी से भी उधार लेने से परहेज रखें। पैसों से संबंधित समस्या के बारे में सकारात्मकता बरतनी होगी। इस समस्या का समाधान आपको जल्दी मिलेगा।
करियर : काम में मन न लगने की वजह से छोटी-छोटी बातों में भी आपको परेशानियां हो सकती है।
लव : रिलेशनशिप संबंधित प्रगति न देख पाना युवाओं को तकलीफ देगा।
हेल्थ : गले संबंधित तकलीफ को नजरअंदाज ना करें।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 8
सिंह - QUEEN OF WANDS
आज आपकी जिद से आप हर कोई बात अपने मन से ही करने की ठान लेंगे, जो पूरी कर पाना भी आपके लिए आसान हो सकता है। परिवार के लोगों का साथ मिलना आज आपके लिए मुश्किल होगा। दूसरों के द्वारा आपके अंदर की खामियां बताना आप को नाराज कर सकता है।
करियर : करियर संबंधित बातों में आपको आसानी से प्रगति दिखेगी, लेकिन किसी बड़ी समस्या का समाधान मिल पाना मुश्किल हो सकता है।
लव : पार्टनर से योग्य तरीके से बातचीत ना हो पाने की वजह से एक दूसरे के प्रति गलतफहमियां बढ़ सकती है।
हेल्थ : स्त्रियों को अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 1
कन्या - EIGHT OF WANDS
काम से संबंधित बनाई योजना असफल होगी। लेकिन, किसी दूसरे मार्ग से काम को पूरा कर पाना आपके लिए आसान हो सकता है। यदि आप नई नौकरी ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं तो उस संबंधित जानकारी आपको प्राप्त होगी। परिवार संबंधित बातों में नई जिम्मेदारियां दी जाएगी जिनको निभा पाना शुरुआत में कठिन हो सकता है।
करियर : काम की जगह सहकर्मियों द्वारा पूरा सहयोग न मिल पाना आपके लिए तकलीफ दायक होगा।
लव : रिलेशनशिप से संबंधित निर्णय लेते समय परिवार को ध्यान में रखकर लें।
हेल्थ : शरीर में गर्मी बढ़ने की वजह से यूरिन संबंधी तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 4
तुला - THREE OF SWORDS
जो बातें अभी तक आपको सता रही थी उन बातों के बारे में मानसिक तनाव कम होगा। परिस्थिति की तरफ स्वीकृति दिखाने की वजह से मेहनत करने से भी आप नहीं पीछे हटेंगे। मित्र द्वारा आपको प्रेरणा मिल सकती है। जिसकी वजह से कठिन समय में भी आपको अकेलापन महसूस नहीं होगा और कठिन परिस्थिति को बदलने की कोशिश आपके द्वारा नई उम्मीद के साथ किए जा सकती है।
करियर : काम की जगह बात करते समय अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता होगी।
लव : पार्टनर्स एक-दूसरे को समझकर रिलेशनशिप संबंधित तकलीफ दूर करने की कोशिश करेंगे।
हेल्थ : लो बीपी से संबंधित समस्या हो सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 3
वृश्चिक- THREE OF CUPS
आपके जीवन में हो रहे सकारात्मक बदलाव की वजह से आपको मानसिक आनंद प्राप्त होगा। लेकिन, योग्य तरीके से मेहनत ना कर पाना और परिस्थिति की तरफ ध्यान न देने की वजह से फिर से किसी नई समस्या का सामना हो सकता है। इसलिए अधिक सतर्कता रखें और काम को वक्त पर ही करने की कोशिश करें।
करियर : काम की जगह सहकर्मियों द्वारा मिल रहा सहयोग आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
लव : रिलेशनशिप को परिवार द्वारा मान्यता मिलने की वजह से आनंद प्राप्त होगा।
हेल्थ : ठीक तरह से नींद न लेना और गलत खानपान की वजह से शारीरिक तकलीफ का सामना होगा।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 6
धनु - KNIGHT OF SWORDS
करियर से संबंधित मार्ग आप को बदलने की आवश्यकता होगी। जिस दिशा में अभी तक आप जाने की कोशिश कर रहे थे, उस दिशा में काफी दिनों से प्रगति नहीं देख पाना आपके लिए तकलीफदायक हो रहा है। आर्थिक स्वरूप से अधिक सबल बनने की कोशिश आपको करनी होगी। परिवार के द्वारा आर्थिक सहायता मिल पाना आपके लिए कठिन हो सकता है।
करियर : करियर में आ रहे बदलाव को सरलता से लें। आपको करियर संबंधित योग्य मार्ग जल्दी मिलेगा।
लव : रिलेशनशिप के प्रति आपका अस्थिर होना पार्टनर के लिए तकलीफ दायक हो सकता है।
हेल्थ : अधिक भागादौड़ी के कारण बदन दर्द और बुखार जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
लकी कलर : ग्रे
लकी नंबर : 6
मकर - THREE OF PENTACLES
नए काम की शुरुआत करने के लिए अधिक समय लगने की वजह से आपका उत्साह कम हो सकता है। दिन की शुरुआत में खर्चे बढ़ सकते हैं। घर से संबंधित कोई खरीददारी करना चाहते हैं तो आज का दिन उचित रहेगा। मित्रों के साथ मिलकर कोई योजना बनाई जा सकती है।
करियर : नए प्रोजेक्ट से संबंधित बातों की चर्चा अपने सहकर्मियों के साथ योग्य तरीके से करके अपनी जिम्मेदारियों को समझने की आवश्यकता होगी।
लव : रिलेशनशिप संबंधित समस्या का समाधान पार्टनर के साथ चर्चा करके मिल सकता है।
हेल्थ : किडनी स्टोन संबंधित तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 2
कुंभ - THE WORLD
व्यक्तिगत प्रगति के बारे में खुशखबर आपको आज मिल सकती है। काम द्वारा आपको आज समाधान प्राप्त होगा। आपके द्वारा किए गए काम की प्रशंसा हो सकती है। समाज में अपना स्थान और नाम बनाए रखना आपके लिए संभव होगा।
करियर : विदेश संबंधित काम में आप को प्रगति दिखेगी और बड़ा आर्थिक लाभ भी हो सकता है।
लव : विवाह से संबंधित निर्णय आपके पक्ष में होगा।
हेल्थ : पेट में इन्फेक्शन होने की संभावना।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 1
मीन - ACE OF WANDS
काम की जगह आप को प्रगति नजर आएगी, लेकिन व्यक्तिगत जीवन के बारे में जो बातें अपने सोची है, उन बातों को आगे बढ़ाना आज मुश्किल हो सकता है। परिवार के लोगों द्वारा आपकी भावनाओं को समझना कठिन होगा जिसकी वजह से आपके अंदर अकेलेपन की भावना बढ़ सकती है।
करियर : प्रोजेक्ट की शुरुआत में ही आप को प्रगति नजर आएगी।
लव : कुछ गलतफहमी की वजह से पार्टनर के साथ दूरियां बन सकती है।
हेल्थ : सर्दी और कफ जैसी तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 7
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
via